सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा भजन लीरिक्स | saare vikaaro se tu mujhko dur karde baba bhajan lyrics |

सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा भजन लीरिक्स
 | saare vikaaro se tu mujhko dur karde baba bhajan lyrics |

सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,
निर्मल रूप दे कर मुझको करदे आबाद रे बाबा,
करदे आबाद रे बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको.....

मैं तो सदा ही अकेला जगमे भटक रहा हु,
तेरी शरण में आया हु मैं अर्ज ये सुनले बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

तेरे भरोसे अपना जीवन बिता रहा हु,
मुझको गले लगा कर तू तो मुझसे निभा ले बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

तेरे बिना इस भव सागर में पार नहीं रे बाबा,
सपने संजोये जो भी मैंने करदे साकार तू बाबा,
सारे विकारो से तू मुझको दूर कर दे बाबा,

Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.