राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं भजन लिरिक्स | RAJASTHAN ME SHAKTI TEEN BHAJAN LYRICS |

राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं भजन  लिरिक्स
 | RAJASTHAN ME SHAKTI TEEN BHAJAN LYRICS |

राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं
सालासर में वीर बलि हनुमान हैं
झुंझुनू माही माँ राणी सती माँ राज करे
श्याम धणी का प्यारा खाटू धाम है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

शीश के दानी का घर घर डंका बजता है
जाकर देखो सांवरा क्या खूब सजता है
नैन से बहती मिलेंगी अमृत की धारा
प्रेमियों से भरा दिखेगा मंदिर का द्वारा
श्री श्याम कृपा बरसाए हारों को जीत दिलाये
यूँ ही नहीं श्री श्याम जी कलयुग का देव कहाये हैं
कलयुग में हारे का सहारा श्याम है
श्याम धणी का प्यारा खाटू धाम है
झुंझुनू माही माँ राणी सती माँ राज करे
और सालासर में वीर बलि हनुमान हैं
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

है बड़ी सुन्दर यहाँ पे झुंझनू नगरी
आस लेकर आये भक्तों की बने बिगड़ी
त्याग कर काया पति संग बैठी सेठानी
कर सोलह श्रृंगार दादी लगती पटरानी
है जगत की मात धिराणी महिमा दुनिया ने जानी
जो दर गया वो तर गया कल्याण करे कल्याणी माँ
सबकी जुबां पर दादी जी का नाम है
झुंझुनू माही दादी जी का धाम है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।

हाथ में होता बिराजे सीने में श्री राम
सालासर में मिलेंगे तुमको वीर बलि हनुमान
चूरमे के भोग को बालाजी स्वीकारे
भक्तों को बजरंग बलि हर संकट से तारे
बैठे वहां हनुमना जी काँधे लखन जी राम जी
जय राम की जय जानकी श्री महादेव हनुमना की
शिवम् दर पर मिल जाता आराम है
सालासर में वीर बलि हनुमान  है
राजस्थान में शक्ति तीन महान हैं।


Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.