प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में भजन लीरिक्स | prem sda bharpur rahe shani dev ke charno me bhajan lyrics |
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में भजन लीरिक्स
| prem sda bharpur rahe shani dev ke charno me bhajan lyrics |
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में
करे अर्जी मेरी मंजूर मेरे शनि देव के चरणों में
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में
हर पल मुझको तेरा ध्यान रहे तन अर्पित निज सब कर्मो में
मन ध्यान तुम्ही में मगन रहे बस सेवा तुम्हारे चरणों में
यही जीवन का है मोल समज लेना तेरे चरणों में
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में
दूर दूर से दुखियां आते है और शीश याहा पे झुकाते है
कोई मांग रहा खुशियों के पल सब याहा आप के चरणों में
कष्टों को करना दूर बड़ा मजबूर तेरे चरनो में
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||