ॐ जय जय शनि महाराज भजन लीरिक्स | om jai jai shani maharaj bhajan lyrics |
ॐ जय जय शनि महाराज भजन लीरिक्स
| om jai jai shani maharaj bhajan lyrics |
ॐ जय जय शनि महाराज,
स्वामी जय जय शनि महाराज,
किरपा करो हम सब पर,
दुःख हरियो प्रभु आज,
ॐ जय जय शनि महाराज
सूरज के तुम बालक जग में बड़े बलवान,
सब देवो में तुम्हारा प्रथम मान है आज,
ॐ जय जय शनि महाराज
विक्रम राज को हुआ घमंड,
अपने सरेष्ठ होने का,
चकना चूर किया बुद्धि हिला दिया सर ताज,
ॐ जय जय शनि महाराज
प्रभु राम और पांडव को भेज दियां वनवास,
किरपा हुई जब तुम्हारी स्वामी बचाई उनकी लाज,
ॐ जय जय शनि महाराज
सूर्ये सा राजा हरिश्चंदर वेच दियां परिवार,
पास हुए परीक्षा में देकर धन और राज,
ॐ जय जय शनि महाराज
माखन चोर कन्हियान गइयन के रखवार,
कलंक माथे का धोया धरे है रूप विराट,
ॐ जय जय शनि महाराज
मैं हु दीं अज्ञानी भूल बई हमसे,
शमा शांति दो नरायन प्रणाम लो महाराज,
ॐ जय जय शनि महाराज
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||