नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है लिरिक्स | Nanhe Munne Bachche Teri Mutthi Mein Kya Hai Lyrics |
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है लिरिक्स
| Nanhe Munne Bachche Teri Mutthi Mein Kya Hai Lyrics |
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है
हमने किस्मत को बस में किया है
भोली भाली मतवाली आँखों में क्या है
भोली भाली मतवाली आँखों में क्या है
आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली
आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली
आने वाली दुनिया का सपना सजा है
आने वाली दुनिया का सपना सजा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
भीख में जो मोती मिलेगा लोगे या न लोगे
ज़िन्दगी के आंसुओं का बोलो क्या करोगे
भीख में जो मोती मिलेगा लोगे या न लोगे
ज़िन्दगी के आंसुओं का बोलो क्या करोगे
भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे
भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे
ज़िन्दगी के आंसुओं की माला पहनेंगे
ज़िन्दगी के आंसुओं की माला पहनेंगे
मुश्किलों से लड़ते फिरते जीने में मज़ा है
मुश्किलों से लड़ते फिरते जीने में मज़ा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
हमसे न छुपाओ बच्चो हमें तो बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ
हमसे न छुपाओ बच्चो हमें तो बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ
आने वाली दुनिया में सब के सर पे ताज होगा
आने वाली दुनिया में सब के सर पे ताज होगा
न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज हो
न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज हो
बदलेगा ज़माना यह सितारों पे लिखा है
बदलेगा ज़माना यह सितारों पे लिखा है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है
हमने किस्मत को बस में किया है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||