मोदी और योगी ने कमाल कर दिया | Modi Aur Yogi Ne Kamal Kar Diya |
मोदी और योगी ने कमाल कर दिया
| Modi Aur Yogi Ne Kamal Kar Diya |
सारे हिंदुस्तान को खुशहाल कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया
धन्य आज धन्य सारा हिंदुस्तान धन्य है,
तीनो लोक धन्य है देवता प्रसन्न है,
राम जी के मंदिर का निर्माण कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया
सबका साथ सबका विकास कर दिया,
सारा देश एक ये विश्वास कर दिया,
नेताजी के सपने को साकार कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया
भ्रष्टाचारियों का सूपड़ा साफ कर दिया,
अत्याचारियों का विनाश कर दिया,
काम सारे दुष्टों का तमाम कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मोदी जी का प्राण है,
स्वच्छ मिशन में मेरा इंदौर नंबर वन है,
मामा ने भी बेटियो का मान रख दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया
Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||