मेरा देश फूल सा महके लिरिक्स | Mera Desh Phool Sa Mehke Lyrics |

मेरा देश फूल सा महके लिरिक्स
 | Mera Desh Phool Sa Mehke Lyrics |

फिर डाल डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके ।
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके ।।

हे अजर अमर अविनाशी बाबा,
लीले चढ़कर आओ ।
जिस ज्ञान को हम सब भूल गए,
वो ज्ञान हमें सिखलाओ ।।

फिर भारत बन कर जगतगुरु,
सारी दुनिया में चमके ।
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके ।।

जो दानव बनकर घूम रहे,
उन सबको मार गिराओ, आओ ।
उठाओ धनुष खेंचो कमान,
अब अपना बाण चलाओ ।।

कोई भी दानव तीर से तेरे,
जा ना पाए बचके ।
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके ।।

इतनी शक्ति दो श्याम हमें,
की मान ले ये जग सारा, मेरे श्याम ।
भारत वासी खुशहाल रहें,
लहराए तिरंगा प्यारा ।।

करे दास ‘अजय’ यह विनती,
तेरे चरणों में सर धरके ।
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके ।।

फिर डाल डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके ।
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.