मैं रहु या न रहु भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स | Me Rahu Ya Na Rahu Bharet Ye Rehna Chahiye Lyrics |
मैं रहु या न रहु भारत ये रहना चाहिए लिरिक्स
| Me Rahu Ya Na Rahu Bharet Ye Rehna Chahiye Lyrics |
देश से है प्यार तो
हर पल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे
यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
मेरी नस नस तार कर दो
और बना दो एक सितार
राग भारत मुझ पे छेड़ो
झनझनाओ बार बार
देश से ये प्रेम
आँखों से छलकना चाहिए
पीस दो मुझको मिला दो
रास्तों में खेत में
चूरा चूरा बिखरे मेरा
पर्बतों में रेत में
अपनी मिट्टी में मेरा
अस्तित्व मिलना चाहिए
शत्रु से कह दो ज़रा
सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है
सत्य कहना सीख ले
भक्ति की इस शक्ति को
बढ़कर दिखाना चाहिए
है मुझे सौगंध भारत
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
रक्त की हर बूँद तेरी
है तेरा अर्पण तुझे
युद्ध ये सम्मान का है
मान रहना चाहिए
Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||