मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन लिरिक्स | MAIN DUKHIYA NEER BAHATA BHAJAN LYRICS |

मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन लिरिक्स | MAIN DUKHIYA NEER BAHATA BHAJAN LYRICS |
मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन लिरिक्स | MAIN DUKHIYA NEER BAHATA BHAJAN LYRICS |

मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन लिरिक्स
| MAIN DUKHIYA NEER BAHATA BHAJAN LYRICS |

मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज उड़ाता,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता, कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी,
धीर कहाँ से लाऊं,
प्राणी हूँ कलिकाल का भगवान,
हर पल धीर गवाऊं,
जैसा भी पर सेवक तेरा,
जैसा भी पर सेवक तेरा,
काहे इसे लजाता, लजाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

कष्ट अनेकों सहता गया मैं,
लेकर नाम तुम्हारा,
भूल गए क्यों नाथ पूछते,
कभी तो हाल हमारा,
दुखियों के हो सखा टूट गया,
दुखियों के हो सखा टूट गया,
क्या मुझसे ही नाता जी, नाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

आना हो तो आ बेदर्दी,
अब तो सहा ना जाएं,
तेरे रहते कष्ट सताए,
कैसी साख निभाए,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
कैसे कष्ट मिटाता, ओ मिटाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

जो गती होगी नाथ सहूँगा,
और भला क्या चारा,
तेरे बस में हम पर तुझ पर,
चले ना जोर हमारा,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
मनवा धीर बंधाता बंधाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज उड़ाता,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता, कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/N5AQga7
July 31, 2022 at 10:58AM
via Blogger https://ift.tt/z9I5Gpv
July 31, 2022 at 03:32PM
Blogger द्वारा संचालित.