साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल | Lyrics Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal Lyrics |

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल | Lyrics Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal Lyrics |

दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

आंधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई,
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई ।
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई,
वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई ।।

चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

शतरंज बिछाकर यहाँ बैठा था जमाना,
लगता था मुश्किल है फिरंगी को हराना ।
टक्कर थी बड़े जोर की दुश्मन भी था ताना,
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना ।।

मारा वो कस के दांव के उल्टी सभी की चाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े,
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े ।
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े,
क़दमों पे तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े ।।

फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई,
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।।

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।

लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी,
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी ।
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी,
दुनियाँ में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल ।।

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।

जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया,
तूने वतन की राह पे सब कुछ लुटा दिया ।
माँगा न कोई तख़्त न तो ताज ही लिया,
अमृत दिया सभी को मगर खुद जहर पिया ।।

जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।


Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.