कर चले हम फ़िदा लिरिक्स | Kar Chale Hum Fida Lyrics |
कर चले हम फ़िदा लिरिक्स
| Kar Chale Hum Fida Lyrics |
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो ।
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
सांस थमती गई नब्ज जमती गई,
फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया ।
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नही,
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया ।
मरते मरते रहा बाँकपन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
जिन्दा रहने के मौसम बहुत हैं मगर,
जान देने की रुत रोज आती नही ।
हुस्न और इश्क दोनो को रुसवा करे,
वो जवानी जो खूँ में नहाती नही ।
बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
राह कुर्बानियों की ना वीरान हो,
तुम सजाते ही रहना नये काफ़िले ।
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है,
जिन्दगी मौत से मिल रही है गले ।
आज धरती बनी है दुल्हन साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
खेंच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर,
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई ।
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे,
छूने पाये ना सीता का दामन कोई ।
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथीयों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो ।
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो ।।
Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||