जय जय हे शनि राज देव भजन लीरिक्स | jai jai hey shani raj dev bhajan lyrics |
जय जय हे शनि राज देव भजन लीरिक्स
| jai jai hey shani raj dev bhajan lyrics |
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार......
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी,
ग्रहमंडल का तू बलिहारी,
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी,
ग्रहमंडल का तू बलिहारी,
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक संसार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार......
उग्र मंगला माहा प्रतापी,
तामस मूर्ति तू माहा कोपि,
उग्र मंगला माहा प्रतापी,
तामस मूर्ति तू माहा कोपि,
तेजोमय तू सूर्य पुत्र है धन्य तेरा अवतार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार......
क्रोध तुम्हारा विनाशकारी,
दया कृपा हो तारणहारी,
क्रोध तुम्हारा विनाशकारी,
दया कृपा हो तारणहारी,
एक ही याचना एक ही प्रार्थना तू ही करे उद्धार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार..........
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||