जादू हो गया रे कैसा भजन लीरिक्स | Jadu Ho Gaya Re Kaisa Bhajan Lyrics | | Suresh Wadkar |
जादू हो गया रे कैसा भजन लीरिक्स
| Jadu Ho Gaya Re Kaisa Bhajan Lyrics |
| Suresh Wadkar |
शनि शिंगणापुर से मेरा भाग खुल गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
बचपन से सुनता आया शनि की कहानी रे,
आज मुझे याद आई अमृत की वाणी रे,
सपने में कोई मुझे मंत्र दे गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
जाग उठा मैं तो लगी दर्शन की आस रे,
शनि रूप देखु गा तो भुजे गी प्यास रे,
जीवन में ऐसा शुभ दिन आ गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
पोहंच गया मंदिर तो गाई शनि प्राथना,
समाधि की अवस्था में डूभ गई भावना,
अपनी धुन में मगन हुआ होश खो गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
आशीर्वाद देके मुझे शनि ने उठाया,
मेरे मन की शरधा से भक्ति को लुटाया हाथो में पुण्य का प्रशाद मिल गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||