हिन्दुस्तान तू मेरी जान लिरिक्स | Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics |

हिन्दुस्तान तू मेरी जान लिरिक्स
| Hindustan Tu Meri Jaan Lyrics |

मिट जायेगें वो मुल्क सारे,
न धरा न आसमां रहेगा,
लेकिन हमेशा जिन्दाबाद,
मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।

हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू

उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते हैं
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते है

मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया…

शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है
शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है

छवी देवी देवता की,
मन को मोहती है
पूजा श्री गौ माता की,
देवता भी करते

शरणो मे हिन्दू सारे,
मस्तक धरते
जय गौ माता जय गौ माता,
सुख तो सुख है

दुख को भी हम,
हंस कर सहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।

जहाँ पार्वती की दया…….

वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में
वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में

तात्या तोपें गुरू गोबिंद सिंह,
बच्चे साथ मे
मंगल पांडे ओर चन्द्रशेखर,
देश के लिए भगत सिंह

गए जान देकर,
जय शहीदों की जय वीरों की,
जय शहीदों की जय वीरों की,
सुभाषचंद्र जी के चरनो मे

हम सब कहते हैं,
सुभाष चंद्र जी के चरणों में,
हम सब कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में

सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया………

आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को

हिन्दू सिख इसाई भाई,
मुस्लमान को,
आजादी के खातिर सबने,
खून बहाया

उन ही के कर्मो से आज,
तिरंगा लहराया,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान

हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं

मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.