हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से भजन लीरिक्स | hanuman ki shakti se shani dev ki shakti se bhajan lyrics |
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से भजन लीरिक्स
| hanuman ki shakti se shani dev ki shakti se bhajan lyrics |
शनि कहे बजरंग बली से सुनो वीर हनुमान
चलो साथ में दोनों मिल कर भगतो का कल्याण
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
हनुमान की शक्ति से शनिदेव की शक्ति से
दर दर ठोकर खा के इंसान दुःख से पार न पायेगा
राम नाम का जाप करे वो भक्त आप को भाये गा,
उस के उपर किरपा आप की पल में ही हो जायेगी
शनी दोष और साडे साती में मुक्ति मिल जायेगी
उस के सारे कष्टों का प्रभु हो जाएगा निदान
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
मोह माया में फस कर प्राणी जो भी आप को बुला है
धन वेवव के कारण बस ये अपने मद से बुला है
सादे साती बन कर उस के पास मैं जाउगा
निज परकोप से उसको मैं शुभ करम ही सिखाउगा
दीं दुखी की सेवा कर हर मानव बने महान
कुछ आप की शक्ति से कुछ मेरी शक्ति से,
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||