है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हूँ लिरिक्स | Hai Veer Tumhara Kya Main Tareef Kar Sakta Hu Lyrics |

है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हूँ लिरिक्स
 | Hai Veer Tumhara Kya Main Tareef Kar Sakta Hu Lyrics |

है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हु ।
तुझमे वो शक्ति है जो तूफ़ान खड़ा कर सकते ।।

है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हु ।।

तुमने ही भारत को हर मोड़ पे बचाया,
फांसी की सूली पे चढ़ गया फिर भी गम न आया ।
अब न पीछे हटना तू तू तूफ़ान खड़ा कर सकते,
है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हु ।।

तुम्हने ही तो शांति का सन्देश बताया,
आपस में न लड़ने की तू बात बताया ।
शान्ति से दुश्मन न माने तलवार उठा सकते,
है वीर तुम्हारा क्या मैं तारीफ कर सकता हु ।।

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.