गिरधारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे भजन लिरिक्स | GIRDHARI RE JINE KA SAHARA BHAJAN LYRICS |
गिरधारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे भजन लिरिक्स
| GIRDHARI RE JINE KA SAHARA BHAJAN LYRICS |
गिरधारी रे, सुन ले,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
झूठी बंधन, झूठी दुनियाँ,
झूठी है ये काया,
झूठा साँस का आना जाना,
झूठी है ये माया,
मोहे प्यारो लागे तेरा नाम रे,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
रंग गई तेरे रंग में गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
रंग गई तेरे रंग में गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
बन गई तेरे नाम की जोगन,
लेकर मन की सितारा,
मोरी बाँह पकड़ियो श्याम रै,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
मीरा के प्रभु, गिरधर नागर,
तेरी लई शरणाई,
जनम जनम चरणों में रखियो,
अरज सुनों सुखदाई,
मोहे साँचो लागे तेरा नाम रे,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
झूठी बंधन, झूठी दुनियाँ,
झूठी है ये काया,
झूठा साँस का आना जाना,
झूठी है ये माया,
मोहे प्यारो लागे तेरा नाम रे,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
रंग गई तेरे रंग में गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
रंग गई तेरे रंग में गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
बन गई तेरे नाम की जोगन,
लेकर मन की सितारा,
मोरी बाँह पकड़ियो श्याम रै,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
मीरा के प्रभु, गिरधर नागर,
तेरी लई शरणाई,
जनम जनम चरणों में रखियो,
अरज सुनों सुखदाई,
मोहे साँचो लागे तेरा नाम रे,
गिरधारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनियां वालों से,
क्या काम रे।
गिरधारी रे..........।
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||