आजादी दिवस है आया लिरिक्स | Azadi Divas Hai Aaya Lyrics |

आजादी दिवस है आया लिरिक्स
 | Azadi Divas Hai Aaya Lyrics |

आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया ।
आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।।

भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।
आजाद भगत सिंह राजगुरु, वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायु सेना का, सच्चे मन गुणगान करो ।।

यह है आन हमारी, यह है शान हमारी,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।
वन्दे मातरम् सब बोलो, जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो, अब थे बहिष्कार करो ।।

विदेशी भगावो, स्वदेशी अपनाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।
भारत देश को फिर से अब, विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को, एक ओर अनेक रहना है ।।

दुश्मन को झुकावो, सदा शिश उठावो,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।
‘लखन चौधरी’ गर्व करे, अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है, गीत राष्ट्र के नाम पे ।।

अब सब मिल गाओ, आगे बढते जाओ,
मेरे देशवासियों, शहीदों को नमन करो ।
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो, शहीदो को नमन करो ।।

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.