याचना भजन लिरिक्स खाटू श्याम जी भजन लीरिक्स | YAACHNA BHAJAN LYRICS |

याचना भजन लिरिक्स खाटू श्याम जी भजन लीरिक्स | YAACHNA BHAJAN LYRICS |

याचना भजन लिरिक्स खाटू श्याम जी भजन लीरिक्स
 | YAACHNA BHAJAN LYRICS |

विनती सुनो खाटू वाले,
हम तो भजे तेरा नाम,
खबर तो लो, लीले वाले,
हम तो भजे तेरा नाम,
हम अज्ञानी लोभी कामी,
तुम तो हो भगवान।
दिल में तेरी आस है,
होंठों पे तेरा नाम,
हारे तुम साथी बनो,
खाटू वाले श्याम।
श्याम सारथि जिसके रथ के,
रोड़े दूर हुए उस पथ के,
रसना श्याम नाम तू भज ले,
श्याम श्याम श्री श्याम,
श्याम श्याम श्री श्याम।

शरणागत तेरे द्वार हम,
पत राखो सरकार,
अब लीला दिखला कोई,
लीले के असवार,
तेरी ही माया प्रभु,
ये पूरा संसार,
ज्ञान बुद्धि यश दो हमें,
हर लो सारे विकार,
श्याम भजे सुबह शाम भजे,
श्याम भजे निष्काम भजे,
भज श्याम श्री श्याम,
रट श्री श्याम श्री श्याम,
जप श्याम श्री श्याम,
जय जय श्याम श्री श्याम।

हम भटके राहगीर हैं,
ततपथ की है आस,
अब मंजिल बन जाओ तुम,
करो ना निराश,
सर्व ज्ञान तुम हो प्रभु,
हम बालक अज्ञानी,
हम याचक तेरे द्वार के,
तुम हो कृपा निधान,
सांवरे, सांवरे,
सुन विनय ओ  सांवरे,
सांवरे, सांवरे,
कर कृपा की छाँव रे,
तेरी कृपा से मुश्किल में भी,
आ जाता आराम,
अब तो सुध ले ले ओ बाबा,
हम तो भजे तेरा नाम,

जग संचालक तुम प्रभु,
हम जग के इंसान,
करता कारक तुम ही हो,
निमित्त मात्र हम श्याम,
हरिवर व्यापित आप हो,
जग व्यापित है नाम,
मात वचन हियकारी हो,
वचन निभाओ श्याम,
श्याम सारथि जिसके रथ के,
रोड़े दूर हुए उस पथ के,
रसना श्याम नाम तू भज ले,
श्याम श्याम श्री श्याम,
श्याम श्याम श्री श्याम।

कलियुग माया जाल है,
मन ये उलझता जाय,
गोलू निहारता,
कब मेरा बाबा आय,
गोलू निहारता,
कब मेरा बाबा आय। 

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/e1Qo8pT
July 26, 2022 at 09:00PM
Blogger द्वारा संचालित.