ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स | O SHYAM BABA MERI BIGADI BHAAJN LYRICS |

ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स | O SHYAM BABA MERI BIGADI BHAAJN LYRICS |

ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स
| O SHYAM BABA MERI BIGADI BHAAJN LYRICS |

हारे का सहारा है मेरा श्याम,
मन में आस जगा करके तो देखो,
कहे कैलाश यही है सांचा नाम,
मन में श्रधा जगा के तो देखो,
खुल जाता है बंद नसीबों का ताला,
तुम अरदास लगा कर के तो देखो,
क्या कुछ नहीं मिलता मेरे बाबा के दरबार में,
बस एक बार सर को झुका कर के तो देखो,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।

हर सवाल का जवाब,
मिल जाता हैं यहाँ से,
सूने आँगन में भी फूल,
खिल जाता हैं यहाँ से
जो भी आता है यहाँ,
अपना दामन फैलाये ,
अरे संभाले ना सम्भले,
इतना लेके जाता हैं यहाँ से
सच्चा तेरा धाम बाबा सच्ची तेरी भक्ति
भक्तों की बिगड़ी तेरे दर पे बनती
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।

बड़े बड़े संकट टल जाते हैं,
जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता,
मेरे श्याम का जयकारा,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।

दुखियारे बाबा तेरे दर पे ही आते
तेरे दर पे आके अपनी फ़रियाद सुनाते
फ़रियाद सुनाते बाबा दुखड़े सुनाते
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।
नाँव पड़ी मझधार में सुन मेरे करतार,
आकर पार लगा दो हो घोड़े असवार

लीले पे सवार बाबा तीन बाण धारी
कृपा की नज़र बाबा रखना तुम्हारी
रखना तुम्हारी नज़र बाबा रखना तुम्हारी
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।

खाली झोली भर दो मेरे मदन मुरारी
सबसे बड़े दानी हो,
बाबा सबका दामन भरते,
जब आज हमारी बारी आई,
कंजूसी क्यों करते

खाली झोली भर दो मेरे मदन मुरारी
श्याम मंडल मांगता है शरण तुम्हारी
शरण तुम्हारी बाबा शरण तुम्हारी
शरण तुम्हारी बाबा शरण तुम्हारी
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे,
ओ श्याम बाबा मेरी बिगड़ी बना दे।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/PIef8Qj
July 21, 2022 at 02:56PM
Blogger द्वारा संचालित.