मुझको तेरे दर्शन हो जाते भजन लिरिक्स | MUJHKO TERE DARSHAN HO JAATE BHAJAN LYRICS |

मुझको तेरे दर्शन हो जाते भजन लिरिक्स | MUJHKO TERE DARSHAN HO JAATE BHAJAN LYRICS |

मुझको तेरे दर्शन हो जाते भजन लिरिक्स
 | MUJHKO TERE DARSHAN HO JAATE BHAJAN LYRICS |

मेरी भी ज़िंदगी में ख़ुशी के 
कुछ पल जुड़ जाते, 
मुझको तेरे दर्शन हो जाते, 
दुखड़े सभी पल में मिट जाते, 
मुझको तेरे दर्शन हो जाते।
दुखड़े सभी पल में मिट जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
कितने हसीन आलम हो जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
देखे बिना ना आये सकूँ,
ना आये करार मुझे,
हर मंजिल आसान हो जाती,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते।

आया नहीं मैं कभी, द्वार पे तेरे,
फिर भी टिका हूँ
नाम पे तेरे,
खाटू वाले बाबा, साथ निभाना,
इतनी तमन्ना है बस मेरी,
बिगड़े हुए सब काम बन जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
कितने हसीन आलम हो जाते,
कितने हसीन आलम हो जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
देखे बिना ना आये सकूँ,
ना आये करार मुझे,
हर मंजिल आसान हो जाती,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते।

तुझसे मिला है जो,
कही ना मिला है,
तेरी भक्ति का ही सिला है,
तीन बाण धारी,
तू है चमत्कारी,
आखरी तम्मना है अब मेरी,
मुझको मेरी मंज़िल मिल जाए,
सबको तेरा दर्शन हो जाये,
हर मंजिल आसान हो जाती,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/5ZgUkoM
July 28, 2022 at 09:49PM
Blogger द्वारा संचालित.