मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स | MUJHE KHATU WALE TERI SEVA BHAJAN LYRICS |

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स | MUJHE KHATU WALE TERI SEVA BHAJAN LYRICS |
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स | MUJHE KHATU WALE TERI SEVA BHAJAN LYRICS |

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स
 | MUJHE KHATU WALE TERI SEVA BHAJAN LYRICS |

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले,
कि जब तक जिऊँ मैं मुझको,
दास बना ले,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले।

मुझे अपने रंग में रंगया है तुमने,
चरणों के काबिल बनाया है तुमने,
दिल में ओ तेरे बाबा थोड़ी सी जगह दे,
मुझे अपना के मेरा जीवन संवार दे,
हारे के सहारे बाबा,
हारे के सहारे बाबा मुझे अपना ले,
कि जब तक जियु मैं मुझको,
दास बना ले,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले।

मुझ पर जो बीत रही है कैसे बताऊं,
हाल क्या हुआ इस दिल का,
किसको दिखाऊं,
सुन लो बाबा अब ये अर्जी है मेरी,
तारों या ना तारों मुझको मर्जी है तेरी,
पल पल जोर रूठोगे तो,
पल पल जोर रूठोगे तो,
कौन फिर संभाले,
कि जब तक जियु मैं मुझको,
दास बना ले,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले।

अगर मुझको मिलता ना तेरा सहारा,
भटकता ही रहता मैं कहां मारा मारा,
अगर तुम ना मिलते तो मैं जी ना पाता,
किसे अपना कहता कहां दिल लगाता,
पंकज को बाबा अब तो,
पंकज को बाबा अब तो गले से लगा ले,
कि जब तक जियु मैं मुझको,
दास बना ले,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले।

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले,
कि जब तक जिऊँ मैं मुझको,
दास बना ले,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/kRqmGC5
July 27, 2022 at 09:17PM
via Blogger https://ift.tt/Nvunw7L
July 28, 2022 at 12:32AM
Blogger द्वारा संचालित.