जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स | MILE SHYAM SE NAINA BHAJAN LYRICS |

जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स | MILE SHYAM SE NAINA BHAJAN LYRICS |

जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स
 | MILE SHYAM SE NAINA BHAJAN LYRICS |

जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे बरसात हो गई,
मिले श्याम से नैना और फिर बात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे बरसात हो गई।

मुझको निहारा है उसने पुकारा,
किया फिर एक इशारा,
इस इशारे से बदली किस्मत सारी,
मैं तो ऐसे नैनो पे जाऊं बलिहारी,
उसी की किरपा से ये करामात हो गई,
तब से ख़ुशियों की जैसे बरसात हो गई।

और क्या बताऊँ मैं तुमको सुनाऊ,
वो लीला उस प्यारे की
केवल नैनो का उसके खेल है सारा
बहती जिससे निरंतर प्रेम की धरा
छाया श्याम की जबसे मीनू के साथ हो गई
तब से ख़ुशियों की जैसे बरसात हो गई।

जिसने भी जाना है श्याम को माना,
वही बन गया दीवाना,
खाटू नगरी से जब भी तुम जाओगे,
पाकर धीरज तुम भी फिर वहीँ आओगे,
अब दिन होली दिवाली हर रात हो गई,
तब से ख़ुशियों की जैसे बरसात हो गई।

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||


via Blogger https://ift.tt/74fWKwz
July 30, 2022 at 10:22AM
Blogger द्वारा संचालित.