चौखट पे बैठा तेरी कोई सुनता नहीं है मेरी भजन लिरिक्स | CHOUKHAT PE BAITHA TERI BHAJAN LYRICS |
चौखट पे बैठा तेरी कोई सुनता नहीं है मेरी भजन लिरिक्स | CHOUKHAT PE BAITHA TERI BHAJAN LYRICS |
चौखट पे बैठा तेरी कोई सुनता नहीं है मेरी भजन लिरिक्स
via Blogger https://ift.tt/DR5Kkhs
July 26, 2022 at 09:09PM
चौखट पे बैठा तेरी कोई सुनता नहीं है मेरी भजन लिरिक्स
| CHOUKHAT PE BAITHA TERI BHAJAN LYRICS |
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी,
दहलीज़ पार होती नहीं,
गलती क्या इसमें मेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी,
पड़ी हैं पाँव ज़ंजीरें,
मिले कैसे नज़र तुमसे,
पड़ा पर्दा जो है दिल पे,
ना मिलने देता है दिल से
मन खाये हिचकोले,
मर्ज़ी है बाबा तेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
दर्द की आग में झुलसा,
दर्श का श्याम हूँ प्यासा,
दयालु ना कोई तुझ सा,
जगा दो दर्श की आशा,
क्या कमी है श्याम मुझ में,
क्यों आँखें मुझसे फेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
करो एहसान एक मुझ पे,
सहारे तेरे तर जाऊं,
अर्ज़ मेरी है एक तुमसे के,
मैं भी पार हो जाऊं,
छूटे ना बाबा चौखट आये,
तूफ़ान या अँधेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
बड़े अरमान से जोड़ा के,
तुझसे नाता ये प्यारा,
तेरा उपकार है सब पे,
तू ही हारे का सहारा,
सज्जन मगन है तेरा,
बस तेरी ही है देरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
कोई सुनता नहीं है मेरी,
दहलीज़ पार होती नहीं,
गलती क्या इसमें मेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी,
पड़ी हैं पाँव ज़ंजीरें,
मिले कैसे नज़र तुमसे,
पड़ा पर्दा जो है दिल पे,
ना मिलने देता है दिल से
मन खाये हिचकोले,
मर्ज़ी है बाबा तेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
दर्द की आग में झुलसा,
दर्श का श्याम हूँ प्यासा,
दयालु ना कोई तुझ सा,
जगा दो दर्श की आशा,
क्या कमी है श्याम मुझ में,
क्यों आँखें मुझसे फेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
करो एहसान एक मुझ पे,
सहारे तेरे तर जाऊं,
अर्ज़ मेरी है एक तुमसे के,
मैं भी पार हो जाऊं,
छूटे ना बाबा चौखट आये,
तूफ़ान या अँधेरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
बड़े अरमान से जोड़ा के,
तुझसे नाता ये प्यारा,
तेरा उपकार है सब पे,
तू ही हारे का सहारा,
सज्जन मगन है तेरा,
बस तेरी ही है देरी,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी।
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||
via Blogger https://ift.tt/DR5Kkhs
July 26, 2022 at 09:09PM