अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स | ARAJ SUNO MERE SANWARIYA BHAJAN LYRICS |

अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स
 | ARAJ SUNO MERE SANWARIYA BHAJAN LYRICS |

आओ श्याम, आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमनें सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

क्या यू ही हमें तरसाओगे,
बाबा कब हमें दरश दिखाओगे,
नैना हो गये बावरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

जब गज ने तुमको पुकारा था,
तूने जल में ग्राह को मारा था,
गज ने तेरा नाम लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

जब द्रोपदी तुझको टेरी थी,
तूने एक पल ना देरी की,
तू चिर मे आकर समा गया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

ये दास कन्हैया तेरा है,
मेरा तेरे भरोसे डेरा है,
तूने सबका पूरण काम किया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

अरज सुनो मेरे साँवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
हमने सहारा तेरा लिया,
अरज सुनो मेरे सांवरिया,
हमने सहारा तेरा लिया।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.