अगला जन्म भी सांवरे लिख ले अपने नाम भजन लिरिक्स | AGALA JANAM BHI SANWARE BHAAJN LYRICS |
अगला जन्म भी सांवरे लिख ले अपने नाम भजन लिरिक्स
| AGALA JANAM BHI SANWARE BHAAJN LYRICS |
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम,
बस इतनी कृपा रखना,
तेरा करता रहूं गुणगान
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
तड़प रहा हूँ इस चाहत में,
ऐसी कृपा कर देना,
इस कृपा का दाम अगर हो,
मनचाहा वो ले लेना,
मैं खुद भी बिक जाऊँगा,
बदले में मेरे सरकार,
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
मेरे काम का मोल भाव एक दिन,
मिलकर के हो जाए,
इस चक्कर में सांवरिया,
कम से कम दर्शन हो जाएँ,
इतना तो मुझ पे करना,
ऐ सांवरिया एहसान
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
इस जनम जितने प्रेमी मुझको,
तेरे दरबार मिले
ये सारे प्रेमी हर जनम में,
मुझको यूँ हर बार मिले
रवि की इस अर्ज़ी को,
तुम कर लेना स्वीकार
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
लिख ले अपने नाम,
बस इतनी कृपा रखना,
तेरा करता रहूं गुणगान
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
तड़प रहा हूँ इस चाहत में,
ऐसी कृपा कर देना,
इस कृपा का दाम अगर हो,
मनचाहा वो ले लेना,
मैं खुद भी बिक जाऊँगा,
बदले में मेरे सरकार,
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
मेरे काम का मोल भाव एक दिन,
मिलकर के हो जाए,
इस चक्कर में सांवरिया,
कम से कम दर्शन हो जाएँ,
इतना तो मुझ पे करना,
ऐ सांवरिया एहसान
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
इस जनम जितने प्रेमी मुझको,
तेरे दरबार मिले
ये सारे प्रेमी हर जनम में,
मुझको यूँ हर बार मिले
रवि की इस अर्ज़ी को,
तुम कर लेना स्वीकार
अगला जन्म भी सांवरे,
लिख ले अपने नाम।
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||