याद आती है बड़ी याद आती भजन लीरिक्स | Yaad Aati Hai Badi Yaad Aati Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Meenu Sharma |
याद आती है बड़ी याद आती भजन लीरिक्स
| Yaad Aati Hai Badi Yaad Aati Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
| Meenu Sharma |
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
जब कोई दीवाना रोये
अक्षुण से चरण भिगोये
अरे तुझ तक भी तो
उस दिल की आवाज़ जाती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
यारों के हो यार कन्हैया
यारी खूब निभाते हो ..2
मुझसे हुई है क्या गलती
जो इतना मुझे तरसते हो
जान जाती है मेरी
जान जाती है …3
अरे आ जाओ हारे
के सहारे
जान जाती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
एक भरोसा तेरा मुझको
दूजी कोई आस नहीं
तेरे पास है सारी दुनिया
कुछ भी मेरे पास नहीं
फरियाद आती है
होठों पे बस एक यही
फरियाद आती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
दामन तेरा छूटेगा न
जब तक सांस रहेगी श्याम
मरते मरते भी आँखों को
तेरी आस रहेगी श्याम …2
एक सांस आती है
एक सांस जाती है
अरे रसना मेरे श्याम
नाम के गीत गति है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
जागते सोवत तुम्हे सावरे
कभी भूल नहीं पाउ मैं …2
तुम हो जान निहार बता दो
किस विधि तुमको पाउ मैं
मेरी आस जाती है …4
अरे आज मीनू के सावरिया
आस जाती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2
जब कोई दीवाना रोये
अक्षुण से चरण भिगोये
अरे तुझ तक भी तो
उस दिल की आवाज़ जाती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2