थक सी गई हु मैं जग को पुकार के भजन लीरिक्स | Thak Si Gai Hu Main Jag Ko Pukar Ke Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Anjana Aarya |
थक सी गई हु मैं जग को पुकार के भजन लीरिक्स
| Thak Si Gai Hu Main Jag Ko Pukar Ke Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
| Anjana Aarya |
जग को पुकार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
आँखों में नींद नहीं
दिल भी उदास है
बिखरे है सपने टुटा
टूटी हर आस है …2
घाव है गहरे बहुत
अपनों के प्यार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
थक सी गई हु मैं
जग को पुकार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
जीवन की बाजी अब तो
आप के ही हाथ है
हरे के साथी बाबा
आप दीन नाथ हो …2
बन जाओ मांझी बाबा
मेरी मझधार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
थक सी गई हु मैं
जग को पुकार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
खतेन जो की है मैंने
माफ़ करो भूल ये मेरी
तेरी दरबार है ….2
गलती के पुतले मोहित
हम तो संसार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
थक सी गई हु मैं
जग को पुकार के
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
शरण में आयी हूँ
सब कुछ हार के …2
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan