तेरी ही कहानी तेरी ही फ़साना भजन लीरिक्स | Teri Hi Kahani Tera Hi Fasana Mohan Bhajan Lyrics |
तेरी ही कहानी तेरी ही फ़साना भजन लीरिक्स
| Teri Hi Kahani Tera Hi Fasana Mohan Bhajan Lyrics |
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
रंगीं बहारों से जी भर गया है
रंगीं बहारों से जी भर गया है
जग के नज़ारों से जी भर गया है
जग के नज़ारों से जी भर गया है
नहीं अब सुहाता हमें यह ज़माना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
जब से लगी हैं तेरे साथ अखियाँ
जब से लगी हैं तेरे साथ अखियाँ
दिन रात कहतीं हैं अब यह अखियाँ
दिन रात कहतीं हैं अब यह अखियाँ
चलो फिर से देखें वो मुखड़ा सुहाना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना
चलो फिर से देखें वो मुखड़ा सुहाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
न पूजा न बंधन न भक्ति की शक्ति
न पूजा न बंधन न भक्ति की शक्ति
तुझे क्या चढाउँ, है क्या मेरी हस्ती
तुझे क्या चढाउँ, है क्या मेरी हस्ती
सुदामा समझ कर गले से लगाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
सुदामा समझ कर गले से लगाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
ओ राधा के श्यामा ओ मीरा के मोहन
ओ राधा के श्यामा ओ मीरा के मोहन
मेरे दिल की जानो प्रभु मेरे भगवन
मेरे दिल की जानो प्रभु मेरे भगवन
निभाउंगा मैं भी तो तुम भी निभाना
मेरा काम मोहन तेरे गात गाना
निभाउंगा मैं भी तो तुम भी निभाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
तेरी ही कहानी, तेरी ही फ़साना,
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना
मेरा काम मोहन तेरे गीत गाना ॥