तेरे इश्क़ में मैं तो हुए बावरी साँवले सलोने भजन लीरिक्स | Tere Ishaq Mein Mai To Hue Bawari Saawale Salone Krishan Bhajan Lyrics | | Vijay Raheja |

तेरे इश्क़ में मैं तो हुए बावरी साँवले सलोने भजन लीरिक्स
 | Tere Ishaq Mein Mai To Hue Bawari Saawale Salone Krishan Bhajan Lyrics |
 | Vijay Raheja |

तेरे इश्क़ में मैं तो
तेरे इश्क़ में मैं तो हुए बावरी
साँवले सलोने आज दरश दिखा
साँवले सलोने आज दरश दिखा

तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में

लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के
लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के

बंशी बजा के ते दिल तड़प के
बंशी बजा के ते दिल तड़प के
मुख लाड ला के लूट लायी हो

लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के
लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के

तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में

तुझ बिन ना कोई मुझको भाये
मुझको भये मुझको भाये

भवर मन कही चैन ना पाए
भवर मन कही चैन ना पाए

एक पल भी तेरे रह ना पाव
दिल की तुझको कह ना पाव

तेरे इश्क़ में मैं तो
तेरे Ishaq में मैं तो हुए बावरी
सवाल सलोने आज दरश दिखा

तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में

माखन चुराए दिल को सताए
बंशी बजाये दिल खीच चला आये
मुझे बिरहँ को कान्हा समझ ना पाए

दिल ने वाला रोग ला लिया हैं मिला के
हैं मिला के ते दिल तड़प के
हैं मिला के ते दिल तड़प के
मुख लाड ला के लूट लायी हो

लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के
लूट लिया दिल मेरा सावरिया बंशी बज के

तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में
तेरे इश्क़ में तेरे इश्क़ में

बोलो सच्चिदानंद भगवन की जय
बोलो बनके बिहारी लाल की जय
जय श्री कृष्णा
जय श्री कृष्णा

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.