श्याम धुन होने दो श्याम रस बरस रहा भजन लीरिक्स | Shyam Dhun Hone Do Shyam Ras Baras Raha Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Ajay Tiwari |
श्याम धुन होने दो श्याम रस बरस रहा भजन लीरिक्स
| Shyam Dhun Hone Do Shyam Ras Baras Raha Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
| Ajay Tiwari |
तू भी लूट सके तो लूट
रास को पीकर बन जा बनवार
तू लाख चौरासी से छूट
तू लाख चौरासी से छूट
श्याम धुन होने दो के श्याम रास बरस रहा
राधे धुन होने दो के प्रेम रास बरस रहा
श्याम धुन होने दो के श्याम रास बरस रहा
राधे धुन होने दो के प्रेम रास बरस रहा
श्यामजी के नाम पर मीरा बाई डट गयी
ओ श्यामजी ओ श्यामजी ओ श्यामजी
जहर का प्याला पीने दो प्रेम रास बरस रहा
रामजी के नाम पर हनुमत दाट गए
झूठे बेर खाने दो प्रेम रास बरस रहा
रामजी के नाम पर हनुमत दाट गए
प्रभु जो कहे वो करने दो प्रेम रास बरस रहा
श्याम धुन होने दो की श्याम रास बरस रहा
राधे धुन होने दो की प्रेम रास बरस रहा
इक बार हमें मोहन तेरे ब्रज में बुला लेना
इक बार हमें मोहन तुम अपना बना देना
गिरे जब ठोकर खा कर तुम हमको उठा लेना
इक बार हमें मोहन तुम अपना बना लेना
अब और जनम कितने हम नहीं मिल पाएंगे
मेरी मन बगिया के फूल क्या नहीं खिल पाएंगे
मेरी मुरझाई बगिया एक बार खिला देना
मेरी मुरझाई बगिया एक बार खिला देना
इक बार हमें मोहन तुम अपना बना लेना
बड़ी देर भाई मोहन तुम अब तो आजाओ
जो मन में लगी है अगन उसे आके बुझा जाओ
इन प्यासी अँखियो को दीदार करा देना
इक बार हमें मोहन तुम अपना बना लेना
राधे गोविन्द गोविन्द श्री राधे
राधे गोविन्द गोविन्द श्री राधे