सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है भजन लीरिक्स | Satao Na Hamein Logon Hamein Dil Ki Bimari Hai Krishna Bhajan Lyrics | | Sadhvi Purnima |

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है भजन लीरिक्स
| Satao Na Hamein Logon Hamein Dil Ki Bimari Hai  Krishna Bhajan Lyrics |
 | Sadhvi Purnima |

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
हमारा वैध दुनियां में वो बाँके बिहारी है
हमारा वैध दुनियां में वो बाँके बिहारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

उसी ने दर्द दे कर मेरा ये हाल कर डाला
उसी ने दर्द दे कर मेरा ये हाल कर डाला
लगाया रोग अब ऐसा मुझे बेहाल कर डाला
लगाया रोग अब ऐसा मुझे बेहाल कर डाला
दवा देगा वही आ के उसी की इंतज़ारी है
दवा देगा वही आ के उसी की इंतज़ारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

मेरे अपनों में है मोहन मेरे सपनों में हैं मोहन
मेरे अपनों में है मोहन मेरे सपनों में हैं मोहन
जिधर भी देखती हूँ मैं नज़र आते हैं मनमोहन
जिधर भी देखती हूँ मैं नज़र आते हैं मनमोहन
उसी के नाम की देखो चढ़ी मुझको खुमारी है
उसी के नाम की देखो चढ़ी मुझको खुमारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

यहीं गम है की अब तक देखने वो क्यूँ नहीं आया
यहीं गम है की अब तक देखने वो क्यूँ नहीं आया
हुयी क्या भूल हमसे श्याम ने जो मुझको बिसराया
हुयी क्या भूल हमसे श्याम ने जो मुझको बिसराया
नहीं मारा नहीं छोड़ा गजब का वो शिकारी है
नहीं मारा नहीं छोड़ा गजब का वो शिकारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

दिखा जलवा लगा कर रोग जाने कहाँ गया दिलवर
दिखा जलवा लगा कर रोग जाने कहाँ गया दिलवर
ना दिल की दिल में रह जाये ज़रा तो देख लो आ कर
ना दिल की दिल में रह जाये ज़रा तो देख लो आ कर
नब्ज एक बार तो देखो यही विनती हमारी है
नब्ज एक बार तो देखो यही विनती हमारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
हमारा वैध दुनियां में वो बाँके बिहारी है
हमारा वैध दुनियां में वो बाँके बिहारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है
सताओ ना हमें लोगों हमें दिल की बीमारी है

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.