सखी देख श्याम श्रृंगार भजन लीरिक्स | Sakhi Dekh Shyam Shrangaar Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Kiran Sharma |

सखी देख श्याम श्रृंगार भजन लीरिक्स
| Sakhi Dekh Shyam Shrangaar Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
| Kiran Sharma |

सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी
दीवानी हुई दीवानी
दीवानी हुई दीवानी

सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी
सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी -2

सुन्दर मुखड़ा चम् चम् चमके
जो पूनम का चाँद है दमके
मैं तो गयी रे कलेजा हार
हुई रे मैं दीवानी
सखी देख श्याम श्रृंगार
दीवानी हुई दीवानी

बांके चितवन अँखियाँ ताड़ी
अधरों पे लाली मतवाली
सखी चले वार पे वार
हुई रे मैं दीवानी
सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी …

हौले हौले मुलख रहा है
मस्ती का रंग झलक रहा है
ये कैसी अजब बाहर
हुई रे मैं दीवानी
सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी …

नंदू श्याम प्रेम अति भयो
हैं झरोखे श्याम समायो -2
मैंने पायो चैन करार
हुई रे मैं दीवानी
सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी …

सखी देख श्याम श्रृंगार
हुई रे मैं दीवानी
हुई रे मैं दीवानी
दीवानी हुई दीवानी -2

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.