सब कुछ बदल जाता है यहाँ भजन लीरिक्स | Sab Kuchh Badal Jata Hai Yaha Shyam Bhajan Lyrics | | Saurabh Madhukar |

सब कुछ बदल जाता है यहाँ भजन लीरिक्स
 | Sab Kuchh Badal Jata Hai Yaha Shyam Bhajan Lyrics |
| Saurabh Madhukar |

सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
पर लेख विधि का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं…..

सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
पर लेख विधि का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं…..

मीरा हो गई तेरी दीवानी,
मीरा हो गई तेरी दीवानी,
इकतारे पे भजन किया,
तेरे भगत को चैन से मोहन
राणा ने जीने ना दिया,
मीरा हो गई तेरी दीवानी,
इकतारे पे भजन किया,
तेरे भगत को चैन से मोहन
राणा ने जीने ना दिया,
फिर कोई ना करता भरोसा,
फिर कोई ना करता भरोसा,
विष अमृत जो बनता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं…..

भरी सभा में द्रुपद सुता का
भरी सभा में द्रुपद सुता का
चीर दुशासन हरने लगा,
पांडव कुल की पटरानी के
आँख से आंसू झरने लगा,
भरी सभा में द्रुपद सुता का
चीर दुशासन हरने लगा,
पांडव कुल की पटरानी के
आँख से आंसू झरने लगा,
फिर कोई ना करता भरोसा,
फिर कोई ना करता भरोसा,
चीर द्रौपदी का जो बढ़ता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं…..

हे प्रभु तेरे भगत को मेरा
हे प्रभु तेरे भगत को मेरा
बारम्बार है प्रणाम,
बनवारी मैं किस लायक हूँ,
देना चरणों में स्थान,
हे प्रभु तेरे भगत को मेरा
बारम्बार है प्रणाम,
बनवारी मैं किस लायक हूँ,
देना चरणों में स्थान,
प्रभु से मिलना बड़ा सरल है,
प्रभु से मिलना बड़ा सरल है,
भक्त प्रभु का मिलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं…..

सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
सब कुछ बदल जाता है यहाँ,
पर लेख विधि का बदलता नहीं,
प्रभु का मान भले टल जाए,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं,
भगत का मान कभी टलता नहीं ॥

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.