प्रीत मोहन से की इस भरोसे पे की भजन लीरिक्स | Preet Mohan Se Ki Iss Bharose Pe Ki Mohana Bhajan Lyrics | | Shri Devkinandan Thakur |

प्रीत मोहन से की इस भरोसे पे की भजन लीरिक्स
 | Preet Mohan Se Ki Iss Bharose Pe Ki Mohana Bhajan Lyrics |
| Shri Devkinandan Thakur |

प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे
क्या भरोसा था, ये वक़्त भी आएगा
क्या भरोसा था, ये वक़्त भी आएगा
वादा करके वो, हमसे मुकर जायेंगे
वादा करके वो, हमसे मुकर जायेंगे
प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की 

कल जो राहो में वो इत्तिफाकन मिले
कल जो राहो में वो इत्तिफाकन मिले
कल जो राहो में वो इत्तिफाकन मिले
सुन के अरजो तमन्ना, वो शर्मा गए
सुन के अरजो तमन्ना, वो शर्मा गए
मुस्कुरा के कहा रास्ता छोड़ दो
मुस्कुरा के कहा रास्ता छोड़ दो
हमको जल्दी है अपने घर जायेगे
हमको जल्दी है अपने घर जायेगे

प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे

ये मिली है खबर, घर से निकले है श्याम
ये मिली है खबर, घर से निकले है श्याम
ये मिली है खबर, घर से निकले है श्याम
अब जाने ना जाने कहा जायेंगे
अब जाने ना जाने कहा जायेंगे
बा वफा है तो वो मेरे घर आयेगे
बा वफा है तो वो मेरे घर आयेगे
बेवफा है तो कुब्जा के घर जायेंगे
बेवफा है तो कुब्जा के घर जायेंगे

प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे

ऐ मेरे दिल तू मान जा, मान जा
ऐ मेरे दिल तू मान जा, मान जा
ऐ मेरे दिल तू मान जा, मान जा
श्याम है बेवफा उनसे दिल ना लगा
श्याम है बेवफा उनसे दिल ना लगा
वो आयेंगे आकर चले जायेंगे
वो आयेंगे आकर चले जायेंगे
तेरी प्रीत को बदनाम कर जायेंगे
तेरी प्रीत को बदनाम कर जायेंगे

प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के गुजर जायेंगे
चार दिन जिंदगी के गुजर जायेंगे
क्या भरोसा था ये वक़्त भी आएगा
क्या भरोसा था ये वक़्त भी आएगा
वादा करके वो हमसे मुकर जायेंगे
वादा करके वो हमसे मुकर जायेंगे

प्रीत मोहन से की, इस भरोसे पे की
चार दिन जिंदगी के, गुजर जायेंगे

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.