नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा | Nazro Ka Jadugar Hai Mera Shyam Saanwara Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Ajay Tiwari |

नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा
 | Nazro Ka Jadugar Hai Mera Shyam Saanwara Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
 | Ajay Tiwari |

नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा
करता है झूठे वादे मेरा श्याम सांवरा

मोहन का दिल लगाना तो बस एक खेल है
जाने ना दिल के दर्द को मेरा श्याम सांवरा
करता है झूठे वादे मेरा श्याम सांवरा
नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा
रुसवाईयों का डर नहीं आँखों में ना शर्म
उल्फत नहीं ये जानता मेरा श्याम सांवरा
नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा

वादे तो सारे झूठे थे क्या करते ऐतबार
अरे झूठो का बादशाह है मेरा श्याम सांवरा
करता है झूठे वादे मेरा श्याम सांवरा

कैसे निकलू दिल से मेरी जान जाएगी
बैठा है दिल में इस तरह मेरा श्याम सांवरा
नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा

नज़रो के तीर हम पे ना ऐसे चलाइये
कैसे जियेंगे आप बिन
कैसे रहेंगे आप बिन इतना बताईये
नज़रो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा

इक पल भी अब कटे नहीं क्या हाल हो गया
कैसे कटेगी जिंदगी इतना बताईये
नज़रो के तीर हम पे ना ऐसे चलाइये

जग की लगायी आग में जीते जी जल गए
जग की लगायी आग में जीते जी जल रहे
अब अपनी प्रीत में ना श्याम हमको जलाइए
नज़रो के तीर हम पे ना ऐसे चलाइये

इतनी सी अर्ज है मेरी पूरी करो कभी
राधे से एक बार श्याम हमको मिलाइये
नज़रो के तीर हम पे ना ऐसे चलाइये

कैसा ये हम पे सांवर उपकार हो गया
नज़रो से मिली नज़रे दीदार हो गया
कैसा ये हम पे सांवर उपकार हो गया

अपना पता हमे नहीं दुनिया की क्या खबर
दिल था हमारा एक जो तेरे नाम हो गया
नज़रो के तीर हम पे ना ऐसे चलाइये

जीवन में आके आपने क्या जादू कर दिया
गुलशन था उजड़ा उजड़ा गुलज़ार हो गया

अब तो हमारा हर जनम होगा युही मिलान
भक्तो के साथ भक्ति का इकरार हो गया
भक्तो के साथ भक्ति का इकरार हो गया

कैसा ये हम पे सांवर उपकार हो गया
नज़रो से मिली नज़रे दीदार हो गया

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.