ना थी किस्मत मेरी तूने इतना दिया भजन लीरिक्स | Na Thi Kismat Meri Tune Itna Diya Krisna Bhajan Hindi Lyrics | | Saurabh Madhukar |

ना थी किस्मत मेरी तूने इतना दिया भजन लीरिक्स
 | Na Thi Kismat Meri Tune Itna Diya Krisna Bhajan Hindi Lyrics |
| Saurabh Madhukar |

ना थी किस्मत मेरी तूने इतना दिया,
है तेरा शुक्रिया.. है तेरा शुक्रिया

तेरे चरणों की धूलि मुझे जो मिली,
जैसे अंधेरों में कोई ज्योति जली,

मेरे जीवन को श्याम तूने रौशन किया,
है तेरा शुक्रिया..है तेरा शुक्रिया

तेरे नाम से ही मेरी पहचान है,
जो चूका ना सकूँ इतने एहसान है,

तेरे एहसानों का मैं ऋणी हो गया,
है तेरा शुक्रिया..है तेरा शुक्रिया

जानु ना कैसे मैं तेरे दर आ गया
मुझे ऐसा लगा के मैं घर आ गया,

“सौरभ-मधुकर” को श्याम तूने अपना लिया,
है तेरा शुक्रिया..है तेरा शुक्रिया

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.