मुझे श्याम तेरा सहारा न होता भजन लीरिक्स | Muje Shyam Tera Sahara Na Hota khana Bhajan Hindi Lyrics | | Sanjay Mittal |
मुझे श्याम तेरा सहारा न होता भजन लीरिक्स
| Muje Shyam Tera Sahara Na Hota khana Bhajan Hindi Lyrics |
| Sanjay Mittal |
सहारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
जीने को जीते थे
मगर मर मर केर जीते थे
मजबूरी में दिन रात
मेरे रो रो कर बीते थे
रो रो कर जो तुझको पुकारा ना होता
पुकारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता
सहारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
दरबार में आकर के
श्याम मेरा वक़्त गुजर जाता है
सुनते है तेरे दर पे
बुरा बुरा से बुरा सुधर जाता है
कर्मो को मेरे तूने सुधार ना होता
सुधार ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता
सहारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
नालायक पैर भी
श्याम प्रभु कृपा बरसते हो
स्वार्थ की दुनिया में
तुम्ही बस प्रेम बरसते हो
संजू को जो तुमने निहारा ना होता
निहारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता
सहारा ना होता
तो दुनिया में मेरा गुजर ना होता
हरी बोल
जय श्री श्याम
बोलो श्याम प्यारे की जय
बोलो खाटू नरेश की जय