मेरा एक साथी है भजन लीरिक्स | Mera Ek Sathi Hai Krishna Bhajan Hindi Lyrics | Raju Mehra |
मेरा एक साथी है भजन लीरिक्स
| Mera Ek Sathi Hai Krishna Bhajan Hindi Lyrics | Raju Mehra |
मेरा एक साथी है
बड़ा ही भोला भाला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरे साथ मुरली वाला
पास होता है
मेरा एक साथी है
बड़ा ही भोला भाला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
जब तक रहा अकेला
बड़ा दुःख पाया है
जब जब दुःख ने घेर
तो घबराया मैं
इंसान दुनिया में
कन्हैया का सहारा है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
सब कुछ बदल गया है
उसके आने से
हिम्मत आ गयी है
उसके समझने से…2
फँस मैं जब जब भी
उसी ने तो निकला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
नयी नयी पहचान बदल
गयी रिस्ते में
बनवारी मेरा सौदा पट
गया सस्ते में
गिरा मैं जब जब भी
उसी ने तो संभाला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरे साथ मुरली वाला
पास होता है
मेरा एक साथी है
बड़ा ही भोला भाला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है
मेरा एक साथी है
बड़ा ही भोला भाला है
मिले न उस जैसा
वो जग से निराला है