कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की भजन लीरिक्स | Koi Tulana Nahi Hai Meri Sarkaar Ki Radhe Krishna Bhajan Lyrics | | Manish Sharma |

कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की भजन लीरिक्स
 | Koi Tulana Nahi Hai Meri Sarkaar Ki Radhe Krishna Bhajan Lyrics |
| Manish Sharma |

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

कैसी शोभा बनी आज मेरे यार की,
भानु की दुलारी, नन्द के कुमार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

कैसी शोभा बनी आज मेरे यार की,
भानु की दुलारी, नन्द के कुमार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

अति मतवारे नयन मेरे युगल के,
अति मतवारे नयन मेरे युगल के,
करुणा की धारा या सों छल छल छलके,
करुणा की धारा या सों छल छल छलके,
छल छल छलके छल छल छलके या सों
छल छल छलके या सों छल छल छलके,
मैं वारि वरि जाऊं कजरे के धार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

लाड़ली की साडी लाल,काछनी है लाल की,
लाड़ली की साडी लाल,काछनी है लाल की,
नज़र लगे न जोड़ी बनी है कमाल की,
नज़र लगे न जोड़ी बनी है कमाल की,
जोड़ी है कमाल की,जोड़ी है कमाल की,
ओ तेरी जोड़ी है कमाल की,
ओ तेरी जोड़ी है कमाल की,
आपसे है शोभा,आप के श्रृंगार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

ऐसे सदा शोभा पाओ मेरे नयन तारे,
ऐसे सदा शोभा पाओ मेरे नयन तारे,
आपसे विनय है मेरी इतनी सी प्यारे,
आपसे विनय है मेरी इतनी सी प्यारे,
इतनी सी प्यारे,इतनी सी प्यारे,
बस इतनी सी प्यारे,इतनी सी प्यारे,
तोडना न डोर कभी मेरे प्यार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

जैसे चाँद शोभा पाए नील गगन में,
जैसे चाँद शोभा पाए नील गगन में,
वैसे ही रमन करे राधिका रमन में,
वैसे ही रमन करे राधिका रमन में,
राधिका रमन में,राधिका रमन में,
राधिका रमन में,राधिका रमन में,
बात कहूं मैं बस यही सार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

कैसी शोभा बनी आज मेरे यार की,
भानु की दुलारी, नन्द के कुमार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की,
कोई तुलना नहीं है मेरी सरकार की ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ।
राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल श्यामा श्याम ॥

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.