किस्मत बुलंद रातो रात हो गई | Kismat Buland Raato Raat Ho Gai Shyam Bhajan Hindi Lyrics | | Shri Sonu Lakha |

किस्मत बुलंद रातो रात हो गई
| Kismat Buland Raato Raat Ho Gai Shyam Bhajan Hindi Lyrics |
| Shri Sonu Lakha |

किस्मत बुलंद रातों रात हो गयी
सावरे से जब से मुलाकात हो गयी
मेरी कानुड़ा से जब से मुलाकात हो गयी

किस्मत बुलंद रातों रात हो गयी -2
सावरे से जब से मुलाकात हो गयी
जब से तेरी मेरी मुलाकात हो गयी
सावरे से जब से मुलाकात हो गयी -2

एक वो जमाना था
तोर न ठिकाना था
देखते ही मुझे आँखे
फेरता जमाना था

किस्मत बुलंद रातों रात हो गयी -2
सावरे से जब से मुलाकात हो गयी
सावरे सलोने श्याम
झूम झूम जौ मैं
तूने क्या दिया है मुझे
कैसे ये बताऊ मैं …2

खुशियों की कैसे बरसात हो गयी है
सारे कहते है की करामात हो गयी

लहरी दिया तो तुझे
कभी न भूलूंगा
जिंदगी ये साड़ी तेरे
सेवा में बिताऊंगा …2

आँखों ही आँखों में अपनी बात हो गयी
सारे कहते है की करामात हो गयी

जब से तेरी मेरी मुलाकात हो गयी
सारे कहते है की करामात हो गयी -2

सारे कहते है की करामात हो गयी
सारे कहते है की करामात हो गयी
सारे कहते है की करामात हो गयी….

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.