खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां भजन लीरिक्स | Khatu Mein Milega Mera Sanwariya Shri Sanwariya Bhajan Lyrics |

खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां भजन लीरिक्स
 | Khatu Mein Milega Mera Sanwariya Shri Sanwariya Bhajan Lyrics |

जय श्री श्याम भाई जी…
अरे,फागण मेला आ गया…
खाटू में निशान नही चढ़ाना क्या?

क्या सोच रहा तू अकेले में
इस बार के फागण मेले में
हाथों में अपने निशान थाम ले
हाथों में अपने निशान थाम,चल श्याम-धनि का नाम ले,
जयकार लगा,निशान उठा…खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां

हारे का सहारा है
बाबा श्याम हमारा है
जिसने इसे पुकारा है
ये देता हरदम साथ
तू भी माथा टेक जरा
चल के खाटू देख जरा
श्याम कुण्ड में डुबकी लगा
तेरी बन जाये बिगड़ी बात
शीश का दानी खाटूवाला
भगतों का ये है रखवाला
श्याम है मेरा रंग-रंगीला
बाबा है दिलवाला
अबकी बार तू मन में ठान ले
अबकी बार तू मन में ठान..चल श्याम-धनि का नाम ले,
जयकार लगा,निशान उठा…खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां

लाखो-लाखो देता है
कभी न कुछ ये लेता है
बाबा मेरा ऐसा है
कहते है लखदातार
देवों में ये देव बड़ा
सेठों का ये सेठ मेरा
जिस पे मेहरबान हुआ
भर देता है भण्डार
मोरछड़ी इसकी लहराए
पल भर में झोली भर जाए
खाली न लौटा है
जो भी दर पे इसके आये
बाबा की महिमा तू जान ले,
बाबा की महिमा तू जान,चल श्याम-धनि का नाम ले,
जयकार लगा,निशान उठा…खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां

सौरभ-मधुकर सोचे क्या
चूरमे का थाल सजा
चल के खाटू धोक लगा
सारा संकट कट जायेगा
मौका फिर से आया है
श्याम धनि ने बुलाया है
तू समझ ना पाया है
तो बाद में पछतायेगा
कर ले खाटू की तैयारी
छोड़ के सारी दुनियादारी
बाबा के फागण मेले की चर्चा है भाई भारी
समझाऊं मेरी बात मान ले
समझाऊं मेरी बात मान,चल श्याम-धनि का नाम ले,
जयकार लगा,निशान उठा…खाटू में मिलेगा मेरा सांवरियां

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.