कभी तेरी चौखट न छोड़ेंगे भजन लीरिक्स | Kabhi Teri Chaukhat Na Chhodenge Hum Krishna Bhajan Hindi Lyrics | | Rajni Rajasthan |

कभी तेरी चौखट न छोड़ेंगे भजन लीरिक्स
| Kabhi Teri Chaukhat Na Chhodenge Hum Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
 | Rajni Rajasthan |

कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम …2

कभी तेरी चौखट …

किया हमने जीवन
ये तेरे हवाले
जैसे भी चाहे
हमको नचा ले
सेवा करेंगे तेरी
जब तक है दम …2

है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम

कभी तेरी चौखट …

एहसां कितने तेरे
बता भी न पाउ
पाप है कितने मेरे
गिना भी न पाउ
करता है फिर भी
कितने मुझ पर करम …2

है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम

कभी तेरी चौखट …

जब से मिली मुझको
शरण ये तुम्हारी
दूर हुई बाबा
विपदाएं सारी
तेरी ये किरपा बाबा
कभी हो न काम

कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम

कभी तेरी चौखट …

तेरी लगन में
मगन हो जाऊं
कर दो दया रजनी
सदा गन मैं गाउन

तेरी चाकरी में बीते
तेरी नौकरी में बीते
मेरा हर जनम ..

कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम

कभी तेरी चौखट …

है …
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
चाहे ख़ुशी हो बाबा
चाहे हो गम

कभी तेरी चौखट …

कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम
कभी तेरी चौखट
न छोड़ेंगे हम

कभी तेरी चौखट …

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.