चलते चलते हार गया मैं बांह पकड़ ले रे भजन लीरिक्स | Chalte Chalte Haar Gaya Main Baanh Pakad Le Re Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
चलते चलते हार गया मैं बांह पकड़ ले रे भजन लीरिक्स
| Chalte Chalte Haar Gaya Main Baanh Pakad Le Re Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
चलते चलते हार गया
मैं बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
जीवं की इस कठिन राह में
कोई नहीं है मेरा
जब जब काम पड़ा है
तो अपनों ने मुह फेर
एक सहारा तेरा बाबा
कठिन डगर में रे
बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
तू रूठ दुनिया रूठी
हर कोई आँख दिखावे
समझ गया मैं तू
तेरे शिव मेरे
कोई काम न आवे
हर कोई मारे तन मुझ पर
अपनी अकड़ में रे
बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
मैं अघ्याणि समझ न पाया
क्यों तू मुझसे रूठ
जीवन की इस चकाचौंध में
साथ तेरा कब छूट
इस दुखिया की एक बार दाता
और खबर ले रे
बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
भूल क्षमा कर इस सेवक की
अपने गले लगा ले
तेरे शिव कोई और
जो आके हमें संभाले
रोमी को अपनी बांहों में
आज जकड ले रे
बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
चलते चलते हार गया
मैं बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2
बांह पकड़ ले रे
श्याम मेरी बांह पकड़ ले रे …2