आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा भजन लीरिक्स | Aayega Koi Aayega Jag Pe Chha Jayega Bal Krishna Janam Song Lyrics | | Sonu Nigam |
आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा भजन लीरिक्स
| Aayega Koi Aayega Jag Pe Chha Jayega Bal Krishna Janam Song Lyrics |
| Sonu Nigam |
छाई घोर अमषि ,आओ हरी आओ ,हरी आओ न
सारी धरती है प्यासी ,आओ हरी आओ ,हरी आओ न
धरती को घर बनाने , दुःख सरे दूर भागने
अंधियारे सरे मिटने , सूरज सा जगमगाने आएगा
झूमो रे नाचो रे , सब मिल गो रे
प्रीती की धुन लेके हरी आएंगे
मानव का रूप लेके हरी आएंगे
आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा
डेग माग से नैया को पर लगाने वो
आएगा कोई आएगा , मन में छा जायेगा
रोती सी धरती को खिल खिल हँसाने वो
सारी धरती है प्यासी ,आओ हरी आओ ,हरी आओ न
धरती को घर बनाने , दुःख सरे दूर भागने
अंधियारे सरे मिटने , सूरज सा जगमगाने आएगा
झूमो रे नाचो रे , सब मिल गो रे
प्रीती की धुन लेके हरी आएंगे
मानव का रूप लेके हरी आएंगे
आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा
डेग माग से नैया को पर लगाने वो
आएगा कोई आएगा , मन में छा जायेगा
रोती सी धरती को खिल खिल हँसाने वो
पर्वत सागर मट्टी बदल , सब में उसका वास है
कोयल गए झींगुर बोले , उसकी ही आवाज़ है
हो उसका दरस दिखे हर एक आत्मा की प्यास है
आना हरी आना अब तो तुझसे सारी आस है
अब रे भय देखो , गालिया भय देखो
तीनो लोको के वासी सवागत को ए
आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा
डेग माग से नैया को पर लगाने वो
आएगा कोई आएगा , मन में छा जायेगा
रोती सी धरती को खिल खिल हँसाने वो
भटका भुला , भुला मनवा जब भी अपनी रह तो
लगा लगा वसुंधा को दुखो का शाप तो
हो बड़ा चला बड़ा जब धरती पे पाप तो
आया हरी आया करने पाप का विनाश हो
कभी तो रह पवन , नाम बनवाया हो
इन पलकों में साडी सृष्टि है बाटी
आएगा कोई आएगा , सबपे छ जायेगा
डेग माग से नैया को पर लगाने वो
आएगा कोई आएगा , मन में छा जायेगा
रोती सी धरती को खिल खिल हँसाने वो
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||