वैष्णो देवी जाने की तू करके रख तैयारी भजन लिरिक्स | VAISHNO DEVI JANE KI TU BHAJAN LYRICS |

वैष्णो देवी जाने की तू करके रख तैयारी भजन लिरिक्स
| VAISHNO DEVI JANE KI TU BHAJAN LYRICS |

वैष्णों देवी जाने की तू,
करके रख तैयारी,
बस ये समझले,
आ ही गयी है अब तेरी भी बारी।

भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से,
जोत मातारानी की जगा ले एतबार से,
एक बार जय माता दी बोल जरा प्यार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

सोच ले मन में माँ के भवन में,
अब तुझे शीश झुकाना है,
अपने घर से माँ के दर तक,
नंगे पाँव जाना है,
माँ ममता बरसा देगी,
तुझे चिट्ठी भिजवा देगी,
अपने दरबार का रस्ता,
माँ खुद ही दिखला देगी,
जीत ले दिल मैया का,
अपनी तू पुकार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

घोट सजाले मन्नत वाले,
चुनरी में महारानी की,
क्या जाने किस दिन हो जाए,
कृपा मातारानी की,
ये बात समझ ले प्यारे,
माँ तेरी राह निहारे,
जाने दे हवा में उड़कर,
माँ तक अपने जयकारे,
बाँध भावना की डोरी,
सच्ची सरकार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से।

तुझको बिठायेगी महारानी,
अपनी दया के छाँव में,
रख देना तू माथा अपना,
फूलों जैसे पाँव में,
मन में विश्वास जगाले,
दर्शन की आस जगा ले,
तू ध्यान लगाके माँ का,
बस ये अरदास लगाले,
नैनों वाली खाली झोली,
भर दो माँ दीदार से,
ज्योत मातारानी की जगा ले एतबार से,
भेजेगी बुलावा माँ तुझे भी दरबार से। 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.