Ujjain ke Maharaj Shiv Hindi Bhajan Lyrics | उज्जैन के महाराज शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Ujjain ke Maharaj Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| उज्जैन के महाराज शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
जय जय श्री महाकाल, जय जय श्री महाकाल ।
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालों के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दिनों के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो ।
दरबार में भोले के देखो, झूम-झूम जयकार लगे,
झूम-झूम जयकार लगे, झूम-झूम जयकार लगे
भांग के रसिया भक्तों के संग, झूम- झूम इतराने लगे,
झूम -झूम इतराने लगे, झूम-झूम इतराने लगे -2
हर-हर का जब साथ हो, बम-बम का जयकार हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो ।
मंदिर मैं महाकाल सजे और, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
ढोल, नागाडा, डमरू बजे, ढोल, नागाडा, डमरू बजे
झांझ, मंजीरे, शंख, मृदंग, ताशे संग घड़ियाल बजे
ताशे संग घड़ियाल बजे, ताशे संग घड़ियाल बजे -2
तन पे भस्म का भभूत हो, संग मै भंग का रंग हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो ।
मेरे मन मै है महाकाल, मोह न माया न और कोई जाल
मोह न माया न और कोई जाल, मोह न माया न और कोई जाल,
जो कोई पूछे मेरा हाल, मेरे मुख पर जय महाकाल,
मेरे मुख पर जय महाकाल, मेरे मुख पर जय महाकाल -2
बाबा मुझको तार दो, सुन लो मेरी पुकार को,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो,
उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो,
तुम कालो के काल हो, बाबा महाकाल हो।