तुमसा मैया कोई नहीं भजन लिरिक्स | TUMSA MAIYA KOI NAHI BHAJAN LYRICS |

तुमसा मैया कोई नहीं भजन लिरिक्स
 | TUMSA MAIYA KOI NAHI BHAJAN LYRICS |

तू बिगड़ी बनाने वाली है,
करती सबकी रखवाली है,
तुमसा मैया कोई नहीं,
तुमसा दाती कोई नही।

तू ही मेहरावली मैया,
तू ही झंडेवाली,
तू ही दुर्गा ज्वाला चंडी,
तू ही शेरोवाली,
रूप कई हैं नाम कई हैं,
तेरे मात भवानी,
कण कण में लिखी है,
तेरे, नाम की अमर कहानी,
तू बिगड़ी बनाने वाली है,
करती सबकी रखवाली है,
तुमसा मैया कोई नहीं,
तुमसा दाती कोई नही।

तेरे नाम की ज्योति मैया,
जिसके घर में जगती,
बिन मांझी के उसकी नैया,
तूफ़ानों में चलती,
तेरे दर पर आकर पत्थर भी,
बनते हैं मोती,
बाल ना बाक़ा होता जिस पर,
तेरी रहमत होती,
तू बिगड़ी बनाने वाली है,
करती सबकी रखवाली है,
तुमसा मैया कोई नहीं,
तुमसा दाती कोई नही।

तेरे चरणों का मैया,
जो सच्चा सेवक बनता
तेरी दया से उस प्राणी का,
कोई काम ना टलता
सारी दुनिया में ही मैया,
गूंज रहा तेरा जैकारा,
शर्मा तेरी शरण में आया,
दे दो उसे सहारा,
तू बिगड़ी बनाने वाली है,
करती सबकी रखवाली है,
तुमसा मैया कोई नहीं,
तुमसा दाती कोई नही।

तू बिगड़ी बनाने वाली है,
करती सबकी रखवाली है,
तुमसा मैया कोई नहीं,
तुमसा दाती कोई नही।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.