तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे आ जाओ मैया घर में हमारे भजन लिरिक्स | TUMKO TUMHARE BETE PUKARE BHAJAN LYRICS |

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे आ जाओ मैया घर में हमारे भजन लिरिक्स
 | TUMKO TUMHARE BETE PUKARE BHAJAN LYRICS |

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।

बेटे तुम्हारे लाखों हैं मैया,
किसी का महल है,
किसी की है कुटिया,
तुम्हे एक जैसे लगते हैं सारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।

ना हिरे ना मोती ना,
जवाहरात है माँ,
ना ही अमीरों की,
यहाँ ठाठ है माँ,
मगर तेरा मंदिर है,
दिल में हमारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।

दिन रात तेरी सेवा करेंगे,
बिठाकर के पलकों में,
तुमको रखेंगे,
सोनू तुम्हारी बाट निहारें,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।

तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे,
तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे,
आ जाओ मैया घर में हमारे।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.