Tu Shiv Ka Ho Ja Bhakt Shiv Hindi Bhajan Lyrics | तू शिव का हो जा भक्त शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Tu Shiv Ka Ho Ja Bhakt Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| तू शिव का हो जा भक्त शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
तू शिव का हों जा भक्त,
विपदा सारी मिट जाएगी,
मंजिल तेरी मिल जाएगी,
मेरी बात मान,
मेरी बात मान मेरे यार यार,
कट जाएंगे तेरे कष्ट कष्ट,
तू शिव का हों जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त……….
ये ही है आदि ये ही अनंता,
दर पे सबका काम है बनता,
ये ही है आदि ये ही अनंता,
दर पे सबका काम है बनता,
श्री राम भी लेते नाम नाम,
रावण जपता सुबह शाम शाम,
आएगा, आएगा ये ही काम काम,
डमरू वाला हर वक्त वक्त,
तू शिव का हों जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त…………
देव बड़ा है भोला भाला,
पर है सारे जग का रखवाला,
देव बड़ा है भोला भाला,
पर है सारे जग का रखवाला,
पीता हर वक्त ये भंग भंग,
भूतों की टोली संग संग,
मस्ती में,मस्ती रम जाए अंग अंग,
रहता है हर दम मस्त मस्त ,
तू शिव का हों जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त………….
सारे जग का ये सर्वेश्वर है,
जगत पिता ये परमेश्वर है,
सारे जग का ये सर्वेश्वर है,
जगत पिता ये परमेश्वर है,
तू ‘श्याम’ का कहना मान मान,
मत कर झूठा अभिमान मान,
सोएगा, सोएगा खुटी तान तान,
बन जाएगा अलमस्त मस्त,
तू शिव का हों जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त………….
तू शिव का हो जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त,
विपदा सारी मिट जाएगी,
मंजिल तेरी मिल जाएगी,
मेरी बात मान,
मेरी बात मान मेरे यार यार,
कट जाएंगे तेरे कष्ट कष्ट,
तू शिव का हों जा भक्त भक्त,
तू शिव का हों जा भक्त………